aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

aadhar card se bank balance check online

हेलो दोस्तों मैं आप सभी को आज के इस आर्टिकल में स्वागत करता हूँ दोस्तों आप लोगो को जानकारी देंगे की आधार कार्ड से Bank Balance चेक कैसे करें | दोस्तों आज के समय में देश के प्रत्येक नागरिक का स्वयं का बैंक अकाउंट है परन्तु आपको अपने बैंक अकाउंट में बैलेंस चेक करने के लिए बार बार बैंक, ई मित्र केंद्र या एटीएम जाना पड़ता है और इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट नंबर या एटीएम की जरुरत पड़ती है लेकिन क्या आप जानते है की आप अपने घर बैठे अपने आधार कार्ड के मदद से आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है |

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने से पहले आपको एक बात का विशेष ख्याल रखना होगा की आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता हैं  ताकि आप आसानी से अपने बैंक बैलेंस चेक कर सके | लेकिन इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगाbank balance

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ऑनलाइन | Aadhar Card Se Bank Balance Kaise Check Kare Online

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो पहचान और पते का प्रमाण देता है। आज के डिजिटल युग में आधार का उपयोग बैंकिंग सेवाओं में भी तेजी से बढ़ा है। यदि आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक है, तो आप घर बैठे, बिना बैंक जाए, आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

AePS से बैंक बैलेंस चेक करने के फायदे

  • मोबाइल या ATM कार्ड की जरूरत नहीं

  • दूर-दराज गांव में भी उपलब्ध

  • मिनी स्टेटमेंट भी मिलता है

  • कैश निकालने की सुविधा भी उपलब्ध

  • एक ही आधार से कई बैंकों में बैलेंस चेक कर सकते हैं

USSD कोड से आधार कार्ड द्वारा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

यह तरीका बिना इंटरनेट, बिना स्मार्टफोन, केवल एक फीचर फोन से भी काम करता है।

  1. अपने मोबाइल से *99*99# डायल करें।

  2. अब अपनी आधार संख्या (Aadhar Number) दर्ज करें।

  3. आपका आधार किस बैंक से लिंक है, वह बैंक अपने-आप चुन जाएगा।

  4. स्क्रीन पर आपका बैंक बैलेंस दिखाई देगा

मिस्ड कॉल बैंकिंग द्वारा आधार से बैलेंस चेक

यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर्ड है, तो आप मिस्ड कॉल देकर बैलेंस जान सकते हैं।

हर बैंक का नंबर अलग होता है, जैसे:

  • SBI: 09223766666

  • PNB: 18001802223

  • HDFC: 18002703333

  • ICICI: 9594612612

मोबाइल बैंकिंग या UPI ऐप से बैलेंस चेक

यदि आपका आधार UPI से लिंक है और बैंक ऐप या UPI ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm) उपयोग करते हैं, तो आप आसानी से बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  1. अपने UPI ऐप को खोलें।

  2. बैंक अकाउंट सेक्शन में जाएं।

  3. Check Balance पर क्लिक करें।

  4. UPI PIN डालते ही बैलेंस दिख जाएगा

निष्कर्ष 

आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को Aadhar Card se Bank balance check online 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर आप अपना आधार कार्ड से किसी भी बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कनेट और शेर जरूर करें |

इन्हे भी देखें –pm Kisan Beneficiary List check : पीएम किसान 21वीं क़िस्त बेनेफिशरी लिस्ट चेक

Life Certificate online kaise kare | Pension Digital life certificate online

Pm Mudra Loan Yojana Apply Online | पीएम मुद्रा लोन योजना के आवेदन फॉर्म कैसे भरें

pm kisan 21th installment date : पीएम किसान योजना 21 वीं क़िस्त कब आएगा

RRB Group D New Exam Date 2025 : अब रेलवे परीक्षा तिथि हुआ जारी

Pm Vishwakarma Yojana 2025 online apply | how to apply Pm Vishwakarma Yojana 2025

SBI Zero Balance Account Open kaise kare : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जीरो बैलेंस खता कैसे खोले

Leave a Comment